305 साल पुराने जगन्नाथ मंदिर से निकली रथ यात्रा:मुंगेली में हजारों श्रद्धालुओं ने खींचा रथ, राजपरिवार ने की पूजा

छत्तीसगढ़ के लोरमी में 305 साल पुराने जगन्नाथ मंदिर में भगवान की रथयात्रा निकाली गई। इस दौरान शहरवासियों ने रथ खींचकर भगवान का आशीर्वाद लिया। शिवघाट स्थित जगन्नाथ मंदिर परंपरा के अनुसार सबसे पहले भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा माता की पूजा-अर्चना की गई, फिर भगवान शहर भ्रमण पर निकले। लोरमी महंत विवेकगिरि महाराज और राजपरिवार के सदस्यों ने पूजा की। श्रद्धालुओं ने मार्ग पर झाड़ू लगाकर रथ को खींचा। रथयात्रा राजाबाड़ा चौक से शुरू होकर हटरी चौक, मुंगेली चौक और पुराना बस स्टैंड होते हुए वापस शिवघाट पहुंची। रथ का जगह-जगह हुआ स्वागत यात्रा के दौरान नगर में जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई। लोरमी का शिवघाट स्थित जगन्नाथ मंदिर लगभग 305 साल पुराना है। यहां हर साल रथयात्रा का आयोजन किया जाता है। व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इससे आम नागरिकों को आवागमन में कोई परेशानी न हो।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *