​​​​​​​32 वर्षीय युवक ने स्कूल के अंदर लगाई फांसी:छतरपुर के झमटुली गांव की घटना; अगले दिन सफाईकर्मी ने देखा शव

छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र के झमटुली गांव के शासकीय स्कूल भवन में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक नशे का आदी था। इसीलिए उसकी पत्नी 3 साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी। वह अपनी वृद्ध मां के साथ रहता था। जब सुबह सफाईकर्मी विद्यालय पहुंचे, तो युवक को कमरे की खिड़की से फंदे पर लटकता मिला। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए राजनगर अस्पताल भेजा। मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, गया प्रसाद उर्फ बॉस पिता चंपा पटेल (32) झमटुली गांव में रहता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक नशे का आदी था, इसीलिए उसकी पत्नी 3 साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी। वह घर में वृद्ध मां रामरती के साथ रहता था। उसके पिता चंपा की कुछ साल पहले सांप के काटने से मौत हो चुकी है। उसने मंगलवार रात को झमटुली गांव के ​​​​​​​शासकीय स्कूल भवन में फांसी लगा दी। सफाईकर्मी ने अगले दिन देखा शव बुधवार सुबह सफाई कर्मी ने जब सुबह स्कूल खोला तो उसको एक बॉडी स्कूल की बाउंड्री के अंदर रस्सी के सहारे लटकी दिखाई दी। इसके बाद उसने गांव के सरपंच सहित पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए राजनगर अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोतिय ने बताया कि युवक ने स्कूल के किचन के पास रस्सी के सहारे फांसी लगाई थी। उसके शव का राजनगर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, जांच के बाद ही मामला सामने आएगा। एसपी आगम जैन ने बताया- मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। अभी घटना के पीछे पारिवारिक कारण ही सामने आया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *