भास्कर न्यूज |अमृतसर पंजाब सरकार की तरफ से नवंबर में मनाए जाने वाले श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी शताब्दी समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य स्तरीय समारोहों को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी विभिन्न व्यापारिक मंडलों के साथ बैठकें कर रहे हैं। इसी के तहत होने वाले राज्य स्तरीय समारोहों की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। अबकारी व कराधान विभाग की सहायक कमिश्नर राजविंदर कौर की अगुवाई में विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ शनिवार को बैठक की। राजविंदर कौर ने भारतीय व्यापार मंडल के पंजाब प्रधान राजीव अनेजा एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें पंजाब सरकार द्वारा मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय समारोहों की सफलता के लिए सहयोग प्रदान करने की अपील की ताकि शहीदी शताब्दी समारोह को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके। उन्होंने अनेजा व अन्य व्यापारियों से धार्मिक समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा की। राजविंदर कौर ने बताया कि यह शहीदी पर्व समारोह महाकुंभ की तरह विशाल स्तर पर मनाया जाएगा। शहर में आने वाले हरेक श्रद्धालु का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें प्रत्येक आवश्यक सहुलत प्रदान की जाएगी। बैठक में विजय सेठ, डॉ. सुरेश सूद, एडवोकेट खैरा गुंद, नवल किशोर, राकेश ठुकराल, रणजीत सिंह अरोड़ा, रणजीत कुमार, दीपक शर्मा इत्यादि कारोबारियों ने विशेष तौर से भाग लिया।