सरायकेला| सरायकेला के सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता व सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी की देखरेख में जिलास्तरीय मासिक दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कुल 36 दिव्यांग जनों के दिव्यांगता प्रतिशत की जांच की गई। इसके तहत ऑर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट डॉ अजीत टुडू द्वारा ऑर्थोपेडिक के 19, थैलेसीमिया स्पेशलिस्ट डॉ बरियल मार्डी द्वारा थैलेसीमिया के एक, ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ प्रदीप कुमार द्वारा ईएनटी दिव्यांगता के 5 और मेंटल स्पेशलिस्ट डॉ महेश हेंब्रम द्वारा मेंटल दिव्यांगता के 11 लोगों के दिव्यांगता प्रतिशत की जांच की गई। शिविर का संचालन सहायक मेवालाल होनहागा द्वारा किया गया। मौके पर सदर अस्पताल प्रबंधक संजीत राय सहित अन्य मौजूद थे।