4.85 करोड़ रुपए से एलईडी लाइटें लगाने का होगा काम:निकाय चुनाव के बाद शहर में लगेंगी 6000 एलईडी लाइटें, तीन एजेंसियों के आए आवेदन

भास्कर न्यूज | जालंधर निकाय चुनाव के बाद शहर की सड़कें रोशन हो जाएंगी। इसके लिए 6000 एलईडी लाइटों का टेंडर खोला जाएगा। वैसे नई एलईडी लाइटों के लिए तीन एजेंसियों ने आवेदन किए हैं। अब चुनाव के बाद ही एजेंसी को वर्क ऑर्डर होगा। इसमें 4.85 करोड़ रुपए से एलईडी लाइटें लगाने का काम होगा। इसमें पुरानी पीसीपी कंपनी की लाइटों को बदलने का काम भी होगा। साथ ही डॉर्क स्पॉट पर भी लाइटें लगेंगी ताकि राहगीरों को राहत मिले। मालूम हो कि सिटी में पीसीपी कंपनी की लगभग 5500 एलईडी लाइटें लगी हैं। ये लाइटें निगम हद में मेन चौक, चौराहों और मेन सड़कों पर लगी हैं। इन लाइटों के बंद होने पर मेंटेनेंस नहीं होती क्योंकि इनकी मेंटेनेंस की जिम्मेदारी तय नहीं हो सकी है। ऐसे में स्मार्ट सिटी की एलईडी लाइट कंपनी भी मेंटेनेंस नहीं करती क्योंकि कंपनी को काम का भुगतान नहीं होता है। ऐसे में लाइटें बंद होने से रात में अंधेरा होने पर वाहन चालकों और राहगीरों की परेशानी होती है। इसी कारण निगम पीसीपी कंपनी की लाइटों को बदलने का काम करेगा। इसके लिए 6000 लाइटों का टेंडर चुनाव के बाद खोला जाएगा। वहीं, सिटी में करीब तीन हजार डॉर्क स्पॉट पर प्रकाश के लिए लाइटें लगाने का काम भी होगा। टेंडर और पुरानी लाइटों को बदलने की पुष्टि एक्सईएन सुखविंदर सिंह ने की है। एलईडी लाइटों का सर्वे पूरा… नगर निगम हद में 71 हजार से ज्यादा एलईडी लाइटों का सर्वे पूरा हो चुका है। कंपनी का लाइटों के ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस का भुगतान पेडिंग है। ऐसे में कंपनी ने निगम से भुगतान के लिए पत्र लिखा था। इस पर चंडीगढ़ के अधिकारियों ने लाइटों का सर्वे करने के आदेश दिए थे कि निगम हद में लाइटों का सर्वे पूरा होने पर ही भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में कंपनी के प्रोजेक्ट प्रभारी रामकुमार दाहिया ने कहा िक निगम हद में लाइटों का सर्वे पूरा कर लिया है, लेकिन अभी भुगतान पेंडिंग है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *