प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि चुनाव के दौरान किए गए वादे केवल सत्ता हासिल करने का साधन बनकर रह जाएं तो यह न केवल जनादेश का अपमान है। जनता के भरोसे के साथ छल भी है। सोमवार को सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में बाबूलाल मरांडी ने लिखा कि जब इंडी गठबंधन ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर और 3200 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया था, तब जनता ने इसे अपने भविष्य की उम्मीद के तौर पर देखा था। लेकिन, अब राज्य की जनता समझ चुकी है कि 5 लाख सालाना नौकरी के जुमले की तरह 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा भी केवल सत्ता प्राप्ति के लिए एक प्रपंच था।