झालावाड़ जिले के बकानी क्षेत्र में हुई एक हत्या का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। एसपी ऋचा तोमर के अनुसार प्रेम प्रसंग में हुई इस हत्या के आरोपी मोहनलाल बैरागी (55) को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी राजपुरा थाना बकानी का रहने वाला है। घटना 8 अप्रैल की शाम करीब साढ़े 6 बजे की है। मृतक रामबाबू मीणा अपनी बाइक से घर से निकला था। कुछ देर बाद छीतरलाल लोधा के बाड़े के सामने गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। रामबाबू के बेटे लोकेश को जब सूचना मिली, तो वह गोवर्धन मीणा के साथ मौके पर पहुंचा। रामबाबू के सिर, कमर, पीठ और पैरों पर धारदार हथियार से गंभीर चोट के निशान थे। वह बेहोश था और खून बह रहा था। उसे तुरंत झालावाड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाईं। मोबाइल फोरेंसिक यूनिट से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। जांच में आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की गई है। प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने पर खुला राज
थानाधिकारी रामेश्वर मीना के नेतृत्व में टीम का गठन कर आ. सूचना संकलित कर मृतक रामबाबू का गांव राजपुरा में मोहनलाल बैरागी की पत्नी से प्रेम संबंध की जानकारी मिलने और पूर्व में भी मोहनलाल व मृतक रामबाबू मीणा के बीच मोहनलाल की पत्नी से फोन पर बात नहीं करने के लिए कहासुनी होने की जानकारी मिली। जिसके बाद मोहनलाल बैरागी की तलाश की तो वह नहीं मिला। 11 अप्रैल को मोहनलाल पुत्र बापूलाल बैरागी निवासी राजपुरा थाना बकानी को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त धारधार हथियार कुल्हाड़ी को आरोपी से बरामद किया। इस मामले में आरोपी मोहनलाल से पूछताछ की जा रही है। 20 दिन पहले ही की थी प्लानिंग
मृतक रामबाबू पुत्र कन्हैयालाल मीणा निवासी दिन्याखेड़ी थाना रटलाई के आरोपी मोहनलाल पुत्र बापूलाल बैरागी निवासी राजपुरा थाना बकानी की पत्नी से प्रेम प्रसंग होने से 15-20 दिन पहले से ही प्लानिंग कर रामबाबू के राजपुरा गांव में आने पर उसने धारधार हथियार कुल्हाड़ी से सिर, पैर, हाथ, गर्दन पर वार कर निर्मम हत्या कर दी।