बैजूपाड़ा| राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूंदरपाडा में कार्यरत 3 नर्सिंगकर्मियों को प्रशिक्षण में भेज दिया। जबकि यहां 5 माह से डॉक्टर नहीं है। ऐसे में मरीजों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 5 माह से डॉक्टर नहीं है। इससे मरीजों को उपचार के लिए परेशान होना पड़ रहा था। कई बार ग्रामीण यहां डॉक्टर लगाने की मांग कर चुके है। लेकिन डॉक्टर नहीं लगाया। इसके बाद चिकित्सा विभाग ने यहां कार्यरत तीन नर्सिंगकर्मियों को प्रशिक्षण में दौसा लगा दिया। उन्होंने बताया कि अब डॉक्टर के साथ नर्सिंगकर्मी नहीं होने से ग्रामीणों को चिकित्सा सेवा नहीं मिल पा रही है। इस बारे में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।


