बंडामुंडा | नक्सलियों द्वारा तीन अगस्त को ओड़िशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ राज्य बंद के एलान के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे सतर्क हो गया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने विशेष निगरानी और सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। बिसरा, भालूलता एवं जराईकेला रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और आरपीएसएफ की तैनाती कर दी गई है। इह इन रेलवे स्टेशन नक्सल प्रभावित होने के साथ साथ हावड़ा–मुंबई मुख्य रेल मार्ग में बसे होने से इन तीनों स्टेशन पर रेलवे प्रशासन खास नजर रख रहे है। रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों और रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा बढ़ा दी है। रेलवे सुरक्षा बल व सरकारी रेलवे पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।