गिरिडीह पुलिस ने शुक्रवार रात एक बड़ी कार्रवाई में सेप्टिक टैंक में छिपाकर ले जाई जा रही अवैध शराब की खेप पकड़ी है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टुंडी-गिरिडीह मुख्य मार्ग से एक लाल रंग का ट्रैक्टर, जिसमें हरे रंग का सेप्टिक टैंक लगा है, से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। 93 कार्टून विदेशी शराब बरामद पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। ताराटांड थाना मेन गेट पर रात साढ़े 9 बजे वाहन चेकिंग के दौरान टीम ने एक ट्रैक्टर को रोका। जांच में सेप्टिक टैंक से 93 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने वाहन चालक गोपाल पासवान (30) को गिरफ्तार किया है। वह बिहार के खगड़िया जिले के ननकु मंडल टोला का रहने वाला है। जब्त की गई शराब में 750ml की 360 बोतलें, 180ml की 432 बोतलें और 175ml की 1320 बोतलें शामिल हैं। कुल 2112 बोतलों की कीमत लगभग 5 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने वाहन चालक के साथ-साथ वाहन मालिक और इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। चालक को जेल भेज दिया गया है।


