दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र में 2020 में हुई लूट की एक पुरानी घटना का मुख्य आरोपी आखिरकार 5 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। घटना के बाद से फरार चल रहा आरोपी अरमान खान (27), जो अपना नाम और पहचान बदलकर छिंदवाड़ा में रह रहा था। वहीं ऑटो चलाकर दिन गुजार रहा था। पुलिस की विशेष टीम ने छिंदवाड़ा जाकर बकरी लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानिए क्या था पूरा मामला ? दरअसल, 24 सितंबर 2020 को महमरा कॉलेज के पास बुजुर्ग अपनी बकरियां चरा रहा था। तभी ऑटो सवार चार लोगों ने उसे घेरकर मारपीट की और उसकी दो बकरियां लूटकर ऑटो में डालकर भाग निकले। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों सलीम खान उर्फ सोनू, आसिफ अली और संतोष कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया था। उनसे लूटी गई दोनों बकरियां भी बरामद कर ली गई थीं। तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया था। ऑटो चलाने वाले था चौथा आरोपी, भाग कर छिंदवाड़ा में बसा इस लूट की वारदात का चौथा आरोपी अरमान खान, जो ऑटो चलाकर वारदात स्थल से फरार हुआ था। लगातार पुलिस की पकड़ से बाहर रहा। उसकी गिरफ्तारी न होने पर प्रकरण में धारा 173(8) के तहत चालान पेश किया गया था। पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। बाद में पता चला की आरोपी बैल बाजार, छिंदवाड़ा में निवास कर रहा है। वहीं पर ऑटो चलाकर बस गया है। छिंदवाड़ा के बस स्टैंड पर पुलिस ने खोजा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलगांव थाना प्रभारी और अंजोरा चौकी प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। आरोपी के छिंदवाड़ा में छिपे होने और वहां ऑटो चलाने की सूचना मिलते ही टीम तत्काल छिंदवाड़ा रवाना हुई। बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर गुप्त रूप से पताशाजी की गई। पुलिस को जैसे ही आरोपी के ठिकाने का पता चला, उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया और यह भी बताया कि वारदात में इस्तेमा ऑटो फिलहाल थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र में एक एक्सीडेंट केस में जब्त है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।


