5 साल में कब्जा हटाने की 4000 से ज्यादा कार्रवाइयां:अवैध कब्जों के लिए कुख्यात ये इलाके, तोड़फोड़ अमले के मुड़ते ही यहां फिर फैल जाती हैं दुकानें

नगर निगम ने पिछले एक साल में शहर में अवैध कब्जों के खिलाफ 1500 और पांच साल में 4000 से ज्यादा कार्रवाइयां की हैं। सड़कों पर दुकानें लगाकार कारोबार करने, सरकारी जगहों पर कब्जा कर दुकानें और गुमटियां चलाने तथा रोड घेरकर गैराज चलाने वालों पर बार-बार कार्रवाइयां की गईं। कार्रवाई के कुछ दिनों बाद ही नहीं, निगम अमले के जाते ही फिर से वहां दुकानदार और कब्जा करने वाले सड़क घेर देते हैं। अ‌वैध कब्जे और सड़क घेरने के मामले में शहर के ये इलाके कुख्यात हो चुके हैं। नगर निगम ही नहीं, ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन मिलकर भी उन्हें सुधार नहीं पा रहे हैं। अ‌वैध कब्जों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई फौरी तौर पर साफ-सफाई का एक अभियान मात्र रह गया है। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद नगर निगम ने शहरभर में जमकर तोड़फोड़ की। सालों पुराने अ‌वैध कब्जों को हटाया। सड़कों पर पक्के निर्माण तोड़ गए। ठेले-खोमचे और स्थायी-अस्थायी कब्जों को हटाया गया। लोधीपारा चौक से पंडरी बस स्टैंड, टिकरापारा से संतोषी नगर, आमापारा से फूल चौक, भाठागांव से कुशालपुर, पचपेड़ी नाका, फाफाडीह चौक से जयस्तंभ चौक, अशोक नगर, पुरानी बस्ती, राम सागर पारा, आमानाका से आमापारा, गुढ़ियारी सहित लगभग पूरे शहर में कार्रवाई की गई। इन कार्रवाइयों के बाद बमुश्किल दो-चार दिन हालात ऐसे रहे, जैसे रायपुर शहर मेट्रो बन गया। चिकनी मंदिर से एवरग्रीन चौक दुकानें : 195 दुकानें सड़क के दोनों ओर कब्जा : 8 से 10 फीट रोड के दोनों साइड कार्रवाई : पांच साल में 90 से ज्यादा बार ट्रैफिक : 55 हजार से ज्यादा फुट फॉल जयस्तंभ चौक से कोतवाली चौक दुकानें : 896 दुकानें सड़क के दोनों तरफ कब्जा : 5 से आठ फीट रोड के दोनों ओर कार्रवाई : 5 साल में 100 से अधिक बार ट्रैफिक : 95 हजार से ज्यादा वाहन-पैदल गुरुनानक चौक से फूल चौक दुकानें : 995 दुकानें सड़क के दोनों तरफ कब्जा : 5 से सात फीट रोड के दोनों ओर कार्रवाई : पांच साल में 50 से ज्यादा बार ट्रैफिक : 90 हजार से ज्यादा वाहन-पैदल क्यों करते हैं कब्जा…? जानिए जवाब सुनील कुमार (परिवर्तित नाम) सुनील कुमार का एमजी रोड में इलेक्ट्रानिक्स की शॉप है। उनकी दुकान सड़क पर कम से कम 12 फीट बाहर निकली है। निगम ने इस रोड पर कई बार कार्रवाई कीं। पर यहां के हालात नहीं बदले। दुकान के सामने सड़क पर कूलर, पंखे समेत इलेक्ट्रानिक्स सामान रखा हुआ है। ऐसा क्यों? पूछने पर कारोबारी सुनील ने बताया कि जब तक सामान बाहर नहीं निकालो तब तक ग्राहक दुकान में चढ़ते नहीं। मोहम्मद अनवर (बदला नाम) एवरग्रीन चौक रोड में अनवर की कपड़े की दुकान है। उनकी दुकान के बाहर करीब 8 फीट तक शेड लगा रखा है। शेड में कपड़े लटके हैं। शेड के आगे दो फीट जगह में ग्राहक खड़े होते हैं और उनकी गाड़ियां रखी जाती हैं। इससे सड़क पर 10 से 12 फीट तक कारोबारी का कब्जा रहता है। ऐसा क्यों? पूछने पर उन्होंने कहा कपड़े का कारोबार बिना डिस्प्ले नहीं हो सकता। इन इलाकों में कार्रवाई वहां फिर से हो गए कब्जे

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *