प्रतापगढ़ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामलों में वांछित एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ललित आंजना पिछले 5 वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। आरोपी को चित्तौड़गढ़ जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया गया। मामला दिसंबर 2021 का है, जब छोटीसादड़ी थाना पुलिस को गश्त के दौरान गजपुरा रोड पर कुछ लोग डोडाचूरा की लोडिंग करते मिले थे। पुलिस को देखकर आरोपी भाग गए थे। मौके से 239.740 किलोग्राम डोडाचूरा, एक पिस्टल और गोला-बारूद बरामद किया गया था। पुलिस के अनुसार, ललित आंजना के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी के कुल 7 मामले दर्ज हैं। इनमें छोटीसादड़ी थाने में 2 और पिंडवाड़ा, स्वरूपगंज, सिरोही, बाली और चित्तौड़गढ़ में एक-एक मामला शामिल है। आरोपी को एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस रिमांड प्राप्त कर लिया गया है। पुलिस अब जब्त किए गए डोडाचूरा और अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर रही है।