भास्कर न्यूज | दाढ़ी सकरी नदी के किनारे 5 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से बन रहे तटबंध का काम अतिक्रमण के कारण अटक गया है। जल संसाधन विभाग बेमेतरा ने अब तक तीन बार अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा, लेकिन कब्जा नहीं हटाया गया। नदी के दोनों ओर 12 से ज्यादा लोगों ने कच्चे-पक्के मकान और दुकानें बना ली हैं। इससे यहां तटबंध का निर्माण तय समय पर पूरा होना मुश्किल लग रहा है। नगर पंचायत कार्यालय के पास स्थित उच्च स्तरीय पुल के ऊपर दोनों ओर 400 मीटर और नीचे की ओर 200 मीटर लंबा तटबंध बनाया जा रहा है। कुल 600 मीटर लंबा तटबंध बनने से नदी के कटाव पर रोक लगेगी। इससे बरसात में बाढ़ से होने वाले नुकसान से राहत मिलेगी। हर साल बाढ़ का पानी दर्जनों घरों में घुस जाता था। जिसके कारण संकरी नदी किनारे बसे इंदिरा आवास और गौठान क्षेत्र के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होते थे। साथ ही दाढ़ी थाना परिसर के आसपास भी पानी भर जाता था। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता था। जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने तटबंध बनने की मांग की थी। मांग की स्वीकृति भी दी गई। जिसके बाद निर्माण तो शुरू हुआ। लेकिन अब अतिक्रमण कार्य में बाधा बन रही है। तटबंध के बन जाने से नदी का बहाव सीधा रहेगा। बस्ती क्षेत्र में पानी का दबाव कम होगा। इससे किनारे बसे मकानों में पानी नहीं घुसेगा। लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। विभाग का सहयोग मिलता है तो काम जल्द पूरा होगा सभी को नोटिस देने के बाद भी नहीं हटाया अतिक्रमण कार्यपालन यंत्री सीएस शिवहरे ने बताया कि सभी कब्जाधारियों को नोटिस दिया गया है। दाढ़ी तहसीलदार को भी सूचना भेजी गई है। फिर भी अतिक्रमण नहीं हटा। इससे शासन द्वारा स्वीकृत कार्य में रुकावट आ रही है। विभाग का लक्ष्य है कि बरसात से पहले काम पूरा हो जाए, लेकिन कब्जा नहीं हटने से देरी तय मानी जा रही है। तटबंध के साथ निस्तारी के लिए पचरी की सुविधा तटबंध के साथ पचरी और महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग घाट भी बनाए जाएंगे। शिवहरे ने बताया कि निस्तारी के लिए पचरी जरूरी है। घाट बनने से आम लोगों को सुविधा होगी। विभाग की योजना है कि अगले तीन महीने में हर हाल में काम पूरा कर लिया जाए। अतिक्रमण हटते ही काम में तेजी लाई जाएगी।