कभी मैनचेस्टर ऑफ इंडिया कहलाने वाला लुधियाना अब सोलर एनर्जी में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है। जिले में 500 से ज्यादा सरकारी स्कूल-कॉलेजों और 100 से अधिक घरों व इकाइयों में सोलर प्लांट लग चुके हैं। पीएम सूर्यघर योजना के तहत 2 किलोवाट तक 30 हजार, 3 किलोवाट तक 48 हजार और इससे ऊपर 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है। बिजली उत्पादन के साथ लोग बिजली बेचकर भी कमाई कर रहे हैं। शहरवासी अब बिजली बिल बचाने के लिए घरों की छतों पर मुफ्त में पैनल लगवा रहे हैं। पेडा प्रभारी गुरिंदर सिंह ने बताया कि लगातार आवेदन बढ़ रहे हैं। पावरकॉम का लोड कम हुआ बिजली बिल को बचाने के लिए बहुत से लोगों ने घरों में सोलर पैनल लगवा रहे हैं। इससे पावरकॉम का लोड कम हुआ है। उपभोक्ताओं को घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए किसी तरह का कोई पैसा नहीं चुकाना होगा। शहर की नई तस्वीर : सोलर एनर्जी से बिजली उत्पादन कर रहे लुधियानावासी फोटो: कंवलदीप डंग