51 मरीजों के आंखों का ऑपरेशन किया

भास्कर न्यूज | जालंधर अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने डिस्ट्रिक्ट स्लोगन ‘मानवता की सच्ची सेवा’ के तहत प्रधान कुलविंदर फुल्ल व मुख्य मेहमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवनजीत सिंह वालिया की अगुवाई में मंगलवार को सेवा प्रोजेक्ट किया। इस प्रोजेक्ट के तहत आंखों के हॉस्पिटल अपाहिज आश्रम जालंधर में 51 मरीजों की आंखों के निशुल्क ऑपरेशन करवाए गए। जिला गवर्नर वालिया ने समर्पण क्लब की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि 8 दिसंबर को मेगा मेडिकल कैंप लगाया था। उसमें 51 मरीज ऑपरेशन के लिए चुने गए थे। मंगलवार को उन मरीजों का मुफ्त में आपरेशन किया गया। इस मौके पर अपाहिज आश्रम जालंधर के चेयरमैन तरसेम कपूर, वीडीजी-2 एन के महेंद्रू,असिस्टेंट गवर्नर जीडी कुन्द्रा, रीजन चेयरमैन दया कृष्ण छाबड़ा, पूर्व प्रधान केवल शर्मा, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ ई मीडिया जगन नाथ सैनी, सचिव पीके गर्ग, एमएल गुप्ता, हर्षवर्धन शर्मा, जयदेव मल्होत्रा, ऐके बहल, दविंदर शर्मा, सेवा सिंह, नरेंद्र शर्मा व अन्य मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *