5861 अफसर वर्षों से एक जगह पर जमे…:554 दिनों बाद नए चेयरमैन की फिर चिट्ठी-इन्हें हटाएं

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बिलासपुर समेत जोन के महाप्रबंधकों को पत्र लिखकर वर्षों से संवेदनशील जगह पर कार्यरत अधिकारियों के रोटेशनल तबादले कर रिपोर्ट देने को कहा है। 6 जून 2023 में भी आदेश जारी किया था, लेकिन इसके बाद भी जोन में ऐसे दर्जनों अधिकारी- कर्मचारी कार्यरत हैं। अब 11 दिसंबर को नए चेयरमैन सतीश कुमार ने फिर से चिट्‌ठी लिखी है। वहीं, रेलवे की बात करें तो देशभर में 5800 से अधिक अधिकारी- कर्मचारी पांच या उससे अधिक समय से एक ही जगह पर काम कर रहे हैं।रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने 11 दिसंबर को सभी जोन के महाप्रबंधकों को निर्देश जारी किए हैं। इसमें सालों से एक ही जगह पर कार्यरत अधिकारी- कर्मचारियों के रोटेशन के आधार पर तबादले कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। बोर्ड के चेयरमैन ने पत्र में लिखा था कि संवेदनशील पदों से लंबे समय से कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों का समय- समय पर तबादले जरूरी होते हैं। बता दें कि बोर्ड ने इस संबंध में 18 फरवरी 2009 को सर्कुलर जारी किया था। इसके बाद से हर साल पत्र जारी किए जाते हैं, पर रसूखदार अधिकारी नहीं हटाए जाते। दरअसल, जून में लिखे गए पत्र में साफ तौर पर कहा गया था कि संवेदनशील पदों पर लंबे समय से कार्यरत अधिकारी- कर्मचारियों का किसी दूसरी जगह तबादला सुनिश्चित करें। साथ ही आदेश का परिपालन रिपोर्ट ईमेल के जरिए भेजना सुनिश्चित करें। रेलवे में संवेदनशील पदों पर 5861 अधिकारी सालों से पदस्थ
लोकसभा की पिछली बैठक के दौरान एक सदस्य के सवाल पर रेल मंत्री ने बताया था कि रेलवे में संवेदनशील पदों पर 5861 अधिकारी पांच सालों से एक ही स्थान- स्टेशन पर कार्यरत हैं। ऐसे अधिकारियों के तबादलों पर विचार किया जा रहा है। तय कार्यकाल के बाद भी जमे हुए हैं अफसर बोर्ड के चेयरमैन ने जून 2023 में लिखे गए पत्र में कहा था कि हाल में समीक्षा के दौरान पता चला कि बोर्ड के सर्कुलर और समय- समय पर जारी दिशा- निर्देशों के बाद भी बड़ी संख्या में अधिकारी- कर्मचारी एक ही जगह पर कार्यरत हैं। ऐसे में ईमानदारी का वातावरण बना पाना मुश्किल है, लिहाजा जरूरी है कि रोटेशन के आधार पर तबादले किए जाएं। इस पत्र के बाद भी बड़ी संख्या में अधिकारी एक ही जगह पर जमे हुए हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *