सिरोही नगर परिषद ने गर्मी के मौसम में पक्षियों की देखभाल के लिए एक पहल की है। नगर परिषद क्षेत्र के 6 उद्यानों में कुल 200 परिंडे लगाए जाएंगे। शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला और उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल ने गांधी पार्क से इस अभियान की शुरुआत की। डॉ. सापेला ने कहा कि गर्मी और तेज धूप में पक्षियों को पीने का पानी मिल सके, इसलिए ये परिंडे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों के आसपास और सार्वजनिक स्थानों पर लगे पेड़ों पर परिंडे लगाएं। साथ ही रोजाना इनमें ठंडा पानी भरें, जिससे तेज गर्मी में पक्षियों को राहत मिल सके। इस मौके पर गांधी पार्क में एक सुझाव पेटिका भी लगाई गई। इसके माध्यम से आम लोगों से प्राप्त शिकायतों और सुझावों पर कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।