अमृतसर | बीएसएफ ने बीते 24 घंटे में अमृतसर और तरनतारन जिले के बॉर्डर इलाकों से 4 पाकिस्तानी ड्रोन और हेरोइन बरामद की गई। तरनतारन जिले के गांव दल के पास बीएसएफ और पंजाब पुलिस को सोमवार शाम 7 बजे एक ड्रोन मिला। डीजेआई मैविक सी-3 क्लासिक मॉडल का था। अमृतसर जिले के गांव दाओके के पास सोमवार दोपहर 12:10 बजे बीएसएफ जवानों ने ड्रोन पकड़ा। इसके साथ 572 ग्राम हेरोइन का पैकेट भी मिला। जवान उस समय बॉर्डर फेंस के आगे कटाई के दौरान सुरक्षा ड्यूटी पर थे। डीजेआई मैविक सी-3 क्लासिक मॉडल ड्रोन मिला। इसके साथ 3.240 किलो हेरोइन का पै केट बरामद हुआ। तरनतारन जिले के गांव नौशहरा धल्ला के पास बीएसएफ ने एक औरडीजेआई मैविक सी 3 क्लासिक मॉडल ड्रोन पकड़ा। इसके साथ 525 ग्राम हेरोइन का पैकेट मिला।