6 साल में ट्रेन का 59 किमी विस्तार लेकिन 4 बोगी बढ़ाने अब तक इंतजार

भास्कर न्यूज| बालोद शुक्रवार सुबह 7:09 बजे की यह तस्वीर अंतागढ़-रायपुर डेमू ट्रेन की है। तस्वीर में स्पष्ट नजर आ रहा है कि सीट नहीं मिलने से यात्री खड़े होकर व लटककर सफर करने मजबूर हो रहे हैं। अंतागढ़ से रायपुर तक चल रही ट्रेन में रोजाना यात्रियों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, क्योंकि बोगी 8 ही है, जबकि 6 साल में ट्रेन का विस्तार 59 किलोमीटर तक हो चुका है। पहले दल्ली से रायपुर तक चलने वाली ट्रेन अब अंतागढ़ से चल रही है। यूं कहे कि यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है और बोगी 8 ही है। ऐसे में वास्तविक स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं। यात्रियों की संख्या बढ़ने की वजह से बालोद रेलवे स्टेशन पहुंचने तक ट्रेन की 8 बोगी की सभी सीटें फुल हो जाती हैं। इस स्थिति में बालोद शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को खड़े होकर सफर करने की मजबूरी रहती है। यात्री से लेकर व्यापारी वर्ग दौरे पर पहुंचने वाले रेलवे के अफसरों को अपनी समस्याएं बता चुके हैं पर समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। यात्री मजबूरी में इसी तरह सफर करते हैं। कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग ने बताया कि 6 जून को रेलवे बोर्ड की बैठक प्रस्तावित है। जिसमें शामिल होकर यात्रियों को हो रही समस्याओं से अफसरों को अवगत कराकर बोगी बढ़ाने चर्चा करूंगा। जनहित के मुद्दे को प्रमुखता से उठाऊंगा। रेलवे बोर्ड के अफसर पहल नहीं करेंगे तो रेलमंत्री को पत्र भेजूंगा और व्यक्तिगत मुलाकात कर यात्रियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करूंगा। इधर बोगी बढ़ाने की प्लानिंग बनाने वाले रेलवे के स्थानीय से लेकर रायपुर मंडल के अफसर कुछ कहने से बच रहें है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *