60 साल से मकानों के पट्टों से वंचित छान ग्राम पंचायत अमीरपुरखेडा के ग्रामीणों को अब जल्द पट्टे मिलेंगे। इसके लिए SDM ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है। टोंक SDM हुक्मीचंद रोहलानिया ने बताया कि माह के हर द्वितीय गुरुवार को उपखंड स्तर पर अटल जन सेवा शिविर एवं जनसुनवाई का आयोजन कर आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा रहा है। उन्होंने गुरुवार को उपखंड टोंक के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में उपखंड स्तरीय अटल जन सेवा शिविर एवं जनसुनवाई में परिवादियों की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं को सुना। उन्होंने परिवादियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं से रूबरू होकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिविर में आए प्रकरणों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज करें। अटल जन सेवा शिविर में जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत के छान सरपंच भंवरलाल बैरवा ने ग्राम अमीरपुर खेड़ा में बैरवा बस्ती में आबादी विस्तार करने का प्रार्थना पत्र दिया। सरपंच ने अवगत कराया कि ग्राम अमीरपुरखेडा में बैरवा बस्ती में 60 साल पहले से मकान बने हुए है, जो आज भी आबादी भूमि में नहीं है। इसके चलते उन्हे कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। एसडीएम ने प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुए राजस्व शाखा से संपर्क कर जिला कलेक्टर के निर्देश पर आबादी विस्तार से संबंधित आदेश जारी कर प्रार्थी सरपंच एवं बैरवा बस्ती में 60 साल से बसे ग्रामीणों को राहत दी। 60 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अपनी समस्या का तत्काल समाधान होने पर प्रार्थी सरपंच एवं समस्त ग्राम वासियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जनसुनवाई में टोंक तहसीलदार मानवेंद्र जयसवाल, उपखंड अधिकारी के निजी सहायक मनजीत वर्मा, नगर परिषद आयुक्त ममता नागर, पंचायत समिति टोंक के अतिरिक्त विकास अधिकारी छोटूलाल जाट समेत समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।