60 हजार घरों में पहुंचीं नमो बुक बैंक की किताबें, 70 हजार खिलौने बांटे: संजय सेठ

रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने गुरुवार को दावा किया कि नमो बुक बैंक के जरिए उन्होंने झारखंड के 60 हजार घरों तक पुस्तकें पहुंचाई हैं। इसी प्रकार नमो टॉय बैंक के माध्यम से 70 हजार से अधिक खिलौने बांटे गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने गुरुवार को वीडियो जारी कर रांची वासियों का आभार जताते हुए आग्रह किया कि वे अपने-अपने घरों में पड़ीं किताबें और खिलौने उन्हें दें, ताकि वे उन्हें जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचा सकें। सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और रांची के लोगों के सहयोग से पिछले चार वर्षों से नमो बुक बैंक और नमो टॉय बैंक चल रहे हैं। लगभग 3.54 लाख किताबें मिलीं, जबकि 70 हजार से अधिक खिलौने प्राप्त हुए। करीब 60 हजार वैसे परिवार, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनके बच्चों को महंगी पुस्तकें उपलब्ध कराई गईं। इसके लिए टैग लाइन रखा गया था… ताकि बहती रहे ज्ञान की गंगा। उसी तरह जो खिलौने मिले, उसे गांवों के आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर दिया गया। सेठ ने कहा कि खिलौने पाकर गांव के बच्चों के चेहरे पर जो हंसी आती है, उसके लिए भी हमने टैग लाइन दिया है… ताकि हंसता रहे गांव का बचपन। सेठ का वादा, किताबें-खिलौने लेने घर भी आएंगे केंद्रीय मंत्री ने वादा किया है कि वे किताबें और खिलौने लेने लोगों के घर भी जाएंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि उनके घरों में जो खिलौने पड़े हैं, जो किताबें पड़ी हैं, उसे बैंक में जमा कराएं, ताकि ये किताबें और खिलौने किसी के काम आ सके।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *