लुधियाना| दरेसी स्थित वेद मंदिर में भारत धर्म प्रचारक मंडल की ओर से 67वां विशाल धर्म सम्मेलन वेदाचार्य स्वामी निगम बोध तीर्थ महाराज की अध्यक्षता में आज से शुरू होगा। सम्मेलन की तैयारियां संपूर्ण कर ली गई हैं और सेवकों में सेवाधिकार बांटे गए। ताकि सम्मेलन को लेकर किसी भक्त को कोई असुविधा न हो। जानकारी देते हुए जगदीश शर्मा और बिट्टू प्रभाकर ने बताया कि 2 मार्च से लेकर 9 मार्च तक 67वां विशाल महासम्मेलन मंदिर परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इसमें भारत के विभिन्न भागों से संत महापुरुष भाग लेकर अपनी-अपनी ओजस्वी वाणी से प्रवचन कर भक्तों को निहाल करेंगे। सम्मेलन प्रतिदिन सुबह 11 बजे से 1 बजे तक व सायं 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। 9 मार्च को समापन समारोह सुबह 11 बजे से 2 बजे तक होगा। सम्मेलन को लेकर आज सुबह 9.30 बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर शिवराम, विशन स्वरूप चोपड़ा, दिनेश टंडन, लाडी कपूर, नरेश शर्मा आदि मौजूद रहे।