7000mAh बैटरी वाला सबसे सस्ता 5G फोन पोको M7+ लॉन्च:स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा और 6.9 इंच फुल HD डिस्प्ले, कीमत ₹10,999

शाओमी के सब-ब्रैंड पोको ने आज (15 सितंबर) पोको M7 प्लस का नया 4GB रैम वैरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। मोबाइल 7000mAh बैटरी के साथ आता है। कंपनी ने पिछले महीने ही इस फोन को 6GB रैम के साथ 13,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। नए वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है। इसके साथ ही ये फोन भारत में 7000mAh बैटरी वाला सबसे सस्ता फोन है। मोबाइल 50 मेगापिक्सल कैमरा और 6.9 इंच फुल HD डिस्प्ले के साथ आता है। इसे 22 सितंबर से खरीदा जा सकेगा। पोको M7 प्लस फोन को ग्राहक क्रोम सिल्वर, कार्बन ब्लैक और एक्वा ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। मोबाइल IP64 रेटिंग वाला है, जो हल्की फुल्की पानी की बौछारों से बचाता है। पोको M7 प्लस : स्पेसिफिकेशन्स डिस्प्ले: फोन में 2340×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.9-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। LCD पैनल पर बनी डिस्प्ले 144Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 850 निट्स है। कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर और सेकेंडरी AI लेंस शामिल हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। परफॉर्मेंस: फोन में क्वालकॉम का 6Nm फेब्रिकेशन्स पर बना स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट दिया गया है। गेमिंग के दौरान इसे ठंडा रखने के लिए 9178mm² ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम लगाया गया है। इसमें इन्फ्रारेड सेंसर भी है, जिससे यह टीवी रिमोट की तरह काम करता है। पावरबैकअप: पोको एम7 प्लस में 7000mAh की बैटरी है। फोन चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। फोन 18W रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करता है। यानी इस मोबाइल से स्मार्टवॉच या ईयरबड्स जैसे डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *