राजनांदगांव में हनुमान सेवा समिति ने एक सराहनीय पहल की है। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा के मार्गदर्शन में समिति ने शहर के प्रमुख मंदिरों में पीतल का गदा चढ़ाया हैं। समिति के सदस्यों ने बताया कि शेष हनुमान मंदिरों में भी जल्द ही गदा चढ़ाया जाएगा। इस सेवा कार्य में शिव वर्मा, मनोज वर्मा, भोला सोनू परिहार, नीलेश पटेल समेत 20 से अधिक सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की। स्थानीय नागरिकों ने इस कार्य को भक्ति और सामाजिक एकता का प्रतीक बताया है। हनुमान सेवा समिति ने आगे भी धार्मिक और सामाजिक कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया है। समिति का उद्देश्य मंदिरों की सेवा के साथ-साथ समाज में सकारात्मक ऊर्जा और एकजुटता का प्रसार करना है। इन मंदिरों में चढ़ाए गदे 21 जून को नीलू शर्मा ने पूजा-अर्चना के बाद पहला गद्दा हनुमान मंदिर में समर्पित किया। इसके बाद शीतला माता मंदिर, महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर और महाकाल चौक के पास स्थित मानव मंदिर में गद्दे चढ़ाए गए। गांधी चौक, गंज चौक, पुराना बस स्टैंड और दिग्विजय कॉलेज परिसर के हनुमान मंदिरों में भी यह कार्य किया गया।