नवा रायपुर में सबसे पहले बनने वाला अटल नगर रेलवे स्टेशन आठ साल से अधूरा है। इसका केवल 50 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है। निर्माण पूरा नहीं होने का प्रमुख कारण फंड की कमी है। अधिकारियों का कहना है कि एनआरडीए को स्टेशन के निर्माण के लिए शासन से फंड जारी नहीं हो रहा है। बता दें कि अटल नगर स्टेशन का निर्माण साल 2018 में शुरू हुआ था। इसे 2020 तक पूरा होना था। ठीक इसी तरह सीबीडी, उद्योग नगर और मुक्तांगन स्टेशन का निर्माण भी 2020 में पूरा होना था। लेकिन इनमें से केवल सीबीडी का निर्माण ही पूरा हो पाया है। बता दें कि एनआरडीए को करीब 180 करोड़ की लागत से अटल नगर, उद्योग नगर और मुक्तांगन रेलवे स्टेशन का निर्माण करना है। फिलहाल इसे पूरा होने में अभी दो साल और लगेंगे। जानिए… क्यों जरूरी है स्टेशन का निर्माण नवा रायपुर के अटल नगर स्टेशन को जंक्शन के रूप में डेवलप किया जा रहा है। बता दें कि नवा रायपुर में मुख्यमंत्री निवास, राजभवन, मंत्रालय, पुलिस मुख्यालय सहित ज्यादातर विभागों के मुख्यालय शिफ्ट हो गए हैं। विभागीय काम के लिए लोगों को अक्सर नवा रायपुर जाना पड़ता है। वर्तमान में लोग बस, ऑटो या पर्सनल वाहन से नवा रायपुर जाते हैं। इससे यात्रियों की जेब पर असर पड़ता है। ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।


