लुधियाना | थाना दुगरी की पुलिस ने एक व्यक्ति को हेरोइन की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी हौंडा सिटी कार में एलआईजी फ्लैट्स के पास जा रहा था। तभी गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी राजन धुरियां, पुत्र सुधीर धुरिया वासी शहीद भगत सिंह नगर को पकड़ लिया है। जब उसकी कार की तलाश ली गई तो आरोपी के पास से 80 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पूछताछ में बताया कि वह मैकेनिक का काम करता है। लेकिन ज्यादा पैसे कमाने के लिए नशे का कारोबार भी शुरू कर दिया। इसके साथ ही जांच में पता चला कि आरोपी पर पहले से ही आपराधिक मामलों में विभिन्न थानों में 3 पर्चे दर्ज हैं। आरोपी पर थाना दुगरी में एक और पर्चा दर्ज कर उसकी कार को बरामद कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है।