80 से अधिक उम्र के पेंशनरों का सम्मान

भास्कर न्यूज | जांजगीर छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ, संयुक्त तहसील चाम्पा, सारागांव, बम्हनीडीह की बैठक 24 मई को मां गायत्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारागांव में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बालमुकुंद चतुर्वेदी ने की। कार्यवाहक अध्यक्ष नंद कुमार राठौर, गेंदराम डड़सेना, तिजेंद्र तिवारी और प्रवक्ता रामकुमार राठौर उपस्थित रहे। बैठक में डीपी मनहर के निर्विरोध प्रांताध्यक्ष चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अगली बैठक तक सदस्यता शुल्क जमा किया जाएगा। मप्र-छग पुनर्गठन नियम 2000 की धारा 49 अनुसूची 06 को हटाने के लिए शासन को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया कि वेतन पुनरीक्षण के दौरान पेंशनरों के साथ अन्याय हुआ है। 1996 के वेतन पुनरीक्षण में 11 वर्ष 3 माह, 2006 में 32 माह और 2016 में 27 माह का एरियर्स नहीं दिया गया। इस संबंध में शासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। लंबित 2 प्रतिशत महंगाई राहत के लिए भी ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। संघ को विलोपित करने की अफवाहों को नज़रअंदाज़ करने का संदेश दिया गया। बैठक में 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनर समारू राम यादव, राधेश्याम राठौर और शिव कुमार श्रीवास का सम्मान किया गया। नए सदस्य रामप्रसाद राठौर, प्रहलाद वैष्णव और खेमनलाल साहू का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पेंशनरों बी पी शर्मा, जालीराम गुप्ता, गोपाल प्रसाद श्रीवास, महेश राम देवांगन, छबिलाल पांडेय, गणिक प्रसाद शर्मा, छोटे लाल पांडेय और बद्रीप्रसाद शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में शिवकुमार श्रीवास, विजय सिंह राठौर, सूरज सिंह राठौर, बालगोबिन्द श्रीवास, मटरू राम राठौर, पुरन लाल देवांगन, शिवचरण लाल कर्ष, दूजराम पाटले, दासव प्रसाद गुप्ता, मनोहर लाल आदित्य, जयकुमार राठौर, वेदप्रसाद राठौर, गौरीशंकर राठौर, केशव डड़सेना, अघोरी राम साहू, नेतराम राठौर, दिग्विजय सिंह राठौर, लिलेश्वर प्रसाद तिवारी आदि मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *