देवघर परंपराओं और धार्मिक आस्था का शहर है। यह न केवल श्रावणी मेले और बाबा बैद्यनाथ मंदिर के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहां की लोक परंपराएं भी उतनी ही जीवंत हैं। इन्हीं में से एक है झूलनोत्सव, जो श्रावण मास के अंतिम चरण में श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश चारण मिश्रा करेंगे बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर के अलावा शहर के विभिन्न मोहल्लों में झूलनोत्सव की धूम रहती है। इस परंपरा को निभाते हुए राम मंदिर रोड झौसागाड़ी स्थित अनोखा समाज द्वारा इस वर्ष भी दो दिवसीय झूलनोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 9 और 10 अगस्त को होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश चारण मिश्रा करेंगे। मोहल्ले को रंग-बिरंगी लाइट से सजाया जा रहा इस आयोजन की विशेषता यह होगी कि अनोखा समाज के रंगमंच पर भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की जाएगी। यह दर्शकों को श्रीकृष्ण की लीलाओं का जीवंत अनुभव कराएगी। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में दैत्य रूपों की कलाकारी, चलंत झांकियां और आधुनिक विद्युत सज्जा पूरे क्षेत्र को धार्मिक मेले का रूप देंगी। झांकी मार्ग पर मोहल्ले को रंग-बिरंगी लाइट और सांस्कृतिक झरोखों से सजाया जा रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय लोगों, नगर प्रशासन और जिला प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है। अनोखा समाज के कार्यकर्ता इन दिनों तैयारियों में दिन-रात जुटे हुए हैं।