भास्कर न्यूज |केरेडारी केरेडारी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरदाग को केडी माइंस के अधिग्रहण क्षेत्र से बाहर स्थापित करने के उद्देश्य से सोमवार को जोरदाग के बड़का आम के पास कम्पनी द्वारा चिन्हित दो एकड़ भूखंड पर विद्यालय भवन निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया। यहां प्रमुख सुनीता देवी, पचड़ा पंचायत के मुखिया महेश प्रसाद साव, जिप सदस्य उत्तरी गीता देवी व जिला अभियंता आशीष कुमार आनन्द ने संयुक्त रूप से शिला पट्ट का पर्दा हटा कर व नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। संवेदक नारायण साव ने बताया कि यहां एक करोड़ 24 लाख की लागत से 18 माह के अंदर दो मंजिला छह कमरों का भवन, किचन शेड, शौचालय, पुस्तकालय आदि का निर्माण होगा। इस योजना का निर्माण जिला परिषद हजारीबाग के सौजन्य से कराया जाएगा। वहीं जिला अभियंता आशीष कुमार आनन्द ने बताया कि यहां बाद में चारदीवारी, अतिरिक्त कमरे व पुलिया आदि का टेंडर कराई जाएगी। शिलान्यास के दौरान जिला अभियंता आशीष कुमार आनन्द, संवेदक नारायण साव, उप मुखिया कोलेश्वर महतो समेत अधिवक्ता तापेश्वर साव, कन्हाई माली, चन्द्रनाथ महतो, विकास साव, कृष्णा साव, बादल साव, विक्की गंझू, तेजु साव आदि मौजूद थे। विष्णुगढ़ | विष्णुगढ़ के गोविंदपुर पंचायत उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सोमवार को छात्र-छात्राओं के बीच 95 साईकल, 770 कॉपी व पेनसेट का वितरण किया गया। इस मौके पर विष्णुगढ़ उप प्रमुख सरयू साव ने कहा कि पठन-पाठन के लिए सरकार के द्वारा हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आप सब पढाई पर ध्यान दें अच्छे अस्थाना प्राप्त कर गांव का नाम रौशन करें। इस मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सोमर महतो, विद्यालय के सभी शिक्षकगण, विद्यालय अध्यक्ष संजय महतो उपस्थित थे।