96वीं ओपन एथलेटिक्स मीट 28 व 29 को गुरु नानक स्टेडियम में

भास्कर न्यूज | लुधियाना जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन लुधियाना द्वारा 96वीं ओपन एथलेटिक्स मीटर 28 और 29 दिसंबर को गुरु नानक स्टेडियम में करवाई जा रही है। इसमें विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों (लड़के-लड़कियां) के बीच मुकाबले होंगे। जिसमें अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18, अंडर-20, अंडर-23 (लड़के-लड़कियां), मैन एंड वुमन शामिल है। जानकारी के मुताबिक 28 दिसंबर को लड़कियों के और 29 दिसंबर को लड़कों के मुकाबले होंगे। इस टूर्नामेंट से आगामी वर्ष 2025 में होने वाली नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट मीट के संबंध में एथलीटों के सलेक्शन किए जाएंगे। यह जानकारी जिला तथा पंजाब एथलेटिक्स एसोसिएशन के प्रधान सतवीर सिंह अटवाल ने दी। जिला तथा पंजाब एथलेटिक्स एसोसिएशन के जनरल सचिव प्रेम सिंह ने बताया कि इस कंपटीशन में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों द्वारा अपना जन्म सर्टिफिकेट तथा आधार कार्ड लेकर आना जरूरी होगी। जिला एसोसिएशन के चेयरमैन रमिंदर सिंह संगोवाल ने खिलाड़ियों को कंपटीशन वाले स्थान पर संबंधित तारीख को सुबह 8:30 बजे रिपोर्ट करने के लिए कहा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *