लुधियाना के श्री माछीवाड़ा साहिब में नगर कौंसिल चुनावों में आज कई उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए। कांग्रेस, भाजपा और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवारों के कागज रद्द करने के बाद यहां विवाद खड़ा हो गया। तीनों पार्टियों ने एकजुट होकर बीडीपीओ दफ्तर बाहर धरना लगाया और आम आदमी पार्टी पर धक्केशाही के आरोप लगाए। आज शाम 5 बजे तक उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी करनी थी। माछीवाड़ा साहिब में लिस्ट जारी नहीं हुई, तो तीनों पार्टियों के नेता अपने समर्थकों समेत बीडीपीओ दफ्तर के बाहर पहुंच गए। वहां धरना लगाया तो दो घंटे बाद करीब 7 बजे लिस्ट जारी की गई। जिसमें बहुत सारे उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए। इसके बाद वहां मौजूद पार्टी नेताओं और वर्करों ने पंजाब सरकार और प्रशासन खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रिटर्निंग अफसर जिंदगी भर लगाएंगे हाईकोर्ट के चक्कर- कांग्रेस नेता कांग्रेस के हलका इंचार्ज रूपिंदर सिंह राजा गिल ने कहा कि ऐसी धक्केशाही कभी नहीं हुई। यह लोकतंत्र की हत्या है। जिस रिटर्निंग अफसर ने सरकार के दबाव में पर्चे रद्द किए। अब वह सारी जिंदगी हाईकोर्ट के चक्कर लगाएंगे। और अपने बच्चों तक को नसीहत देगा कि कभी ऐसा नहीं करना। शिरोमणि अकाली दल हलका इंचार्ज परमजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि पांच बार की पार्षद मनजीत कुमारी के कागज भी रद्द कर दिए। उन लोगों के कागज रद्द किए जिनसे आप को हार पहले ही सुनिश्चित थी। क्या कहते हैं एसडीएम..? समराला से एसडीएम रजनीश अरोड़ा का कहना है कि फिलहाल उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है, अगर किसी को कोई आपत्ति है तो वे शिकायत करेंगे। इसकी जांच की जाएगी।