अपराध पर लगाम लगाने पुलिस का बड़ा अभियान:दुर्ग के आउटर इलाकों में दबिश, फिंगरप्रिंट लेकर तैयार किया डेटा, 500 से ज्यादा लोगों की जांच

दुर्ग पुलिस ने अपराध पर रोक लगाने के लिए शनिवार सुबह आउटर और स्लम इलाकों में छापेमार कार्रवाई की। छावनी बस्ती, कुम्हारी और अमलेश्वर थाना क्षेत्रों की आउटर बस्तियों में एक साथ दबिश दी गई। पुलिस टीमों ने घर-घर जाकर 500 से ज्यादा लोगों की जांच की और संदिग्ध व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट भी लिए। इसके अलावा देर रात पुलिस ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में भी करीब दो घंटे तक सघन जांच अभियान चलाया। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि जिले में लगातार हो रही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि धारदार हथियार लेकर घूमने वाले, मादक पदार्थों की तस्करी या सेवन करने वालों, वारंटियों और हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी के साथ-साथ सशक्त ऐप की मदद से वाहनों की भी सघन चेकिंग की गई। पहले ये तस्वीरें देखिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैड में ली गई तलाशी
पुलिस ने अभियान के दौरान सुबह 4 बजे से 8 बजे तक आउटर बस्तियों में जाकर घर-घर पूछताछ की। इस दौरान संदिग्ध लोगों का डाटा इकट्ठा किया गया और कई जगहों पर पुलिस ने स्थानीय लोगों से बात कर इलाके में घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद रात 10 बजे से 12 बजे तक पुलिस ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में भी सघन जांच की। यात्रियों, प्लेटफॉर्म, पार्किंग एरिया और प्रतीक्षालयों की पूरी तरह तलाशी ली गई। बड़ी संख्या में पुलिस बल मैदान में
अभियान में बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में थाना प्रभारियों और विभिन्न टीम छापेमार कार्रवाई में शामिल है। पुलिस ने लावारिस सामान, संदिग्ध वाहन और बिना पहचान वाले लोगों की अलग से जांच की। कई युवकों को रोककर उनकी तस्वीरें, मोबाइल नंबर और फिंगरप्रिंट लेकर रिकॉर्ड में जोड़ा गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *