मंत्री विक्रमादित्य ने की भूभुजोत में वैकल्पिक सड़क की मांग:कम होगी 40km दूरी, 350 करोड़ मंजूरी के लिए नितिन गडकरी को किया धन्यवाद

हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान विक्रमादित्य सिंह CRIF (केंद्रीय सड़क अवसरंचना निधि) के तहत प्रदेश को 350 करोड़ मंजूर करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे हिमाचल प्रदेश में सड़क संपर्क में सुधार और राज्य के आर्थिक विकास में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री का पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से रोपवे परियोजनाओं को वन मंजूरी से छूट देने के लिए गडकरी के सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया। भूभुजोत में सुरंग के साथ वैकल्पिक सड़क निर्माण की मांग नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने घटासनी, शिल्हा-बधानी-भुभुजोत-कुल्लू से भुभुजोत में सुरंग के साथ एक वैकल्पिक सड़क के निर्माण का आग्रह किया है। इससे एनएच- 144 पर 40 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सामरिक महत्व के अलावा पर्यटन की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है। स्थानीय लोगो पर्यटकों मिलेगी सुविधा
विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भारत सेतु योजना के तहत कांगड़ा और हमीरपुर जिलों को जोड़ने वाले बसंतीपत्तन और खेरी के बीच ब्यास नदी पर 125.57 करोड़ रुपए की लागत से डबल लेन पुल के निर्माण को प्राथमिकता देने का भी आग्रह किया है। गडकरी ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री के साथ अपनी पिछली बैठक के दौरान भी इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने मंडी जिले में पंडोह-शिव सड़क पर ब्यास पंडोह नदी पर 19.09 करोड़ रुपए की लागत से 110 मीटर लंबे सिंगल लेन स्टील ट्रस मोटरेबल पुल के निर्माण का भी आग्रह किया है। केंद्रीय मंत्री ने राज्य को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *