फुसरो | फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली सीनियर क्वार्टर स्थित नर्चर किड्स स्कूल में रविवार को कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सीसीएल बीएंडके एरिया के स्टाफ ऑफिसर माइनिंग कन्हैया शंकर गेवाल, पूर्व वार्ड पार्षद रश्मि सिंह, कृष्ण सुदर्शन स्कूल के प्राचार्य विवेकानंद पांडेय, विद्यालय के प्राचार्य जय राठौर, उपप्राचार्य रूबी राठौर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। यहां कला प्रदर्शनी में कक्षा एलकेजी, यूकेजी से लेकर पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने रंगों और भावनाओं की दुनिया को दर्शाते हुए पेटिंग, ड्राइंग, हस्तशिल्प, मिट्टी एवं पोस्टर टू आर्ट मॉडल, पारंपरिक एवं आधुनिक कलाकृतियां प्रस्तुत की। इस दौरान प्रतिभागी सूरज पांडेय, शुभम टोप्पो, प्रेम दीप, सीरिन आबीद को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही एकेडमिक परफार्मेस सर्टीफिकेट ज्योति कुमारी, सीरिन आबीद, उन्नत, प्रिंस, सत्यम, नव्या, हर्ष को अतिथियों ने प्रमाण पत्र दिया।प्राचार्य जय राठौर कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्र छात्राओं की रचनात्मक प्रतिभाग, वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा नवाचार क्षमता को प्रोत्साहित करना है। आयोजन को सफल बनाने में कैलाश कुमार पांडेय, जयदेव दिगार, प्रत्युष रंजन, संजीव सिंह, दीपक कुमार, गौरव गुप्ता, पूनम गुप्ता, दीप्ति राय, मृणाल, आरती ठाकुर, शिव, रिया, आरती, टिंकू भदानी, रणबीर कौर, पिंकी राय, स्वेता, रिंकी, अनुष्का, नेता, प्रियंका आदि का अहम योगदान रहा।


