अमृतसर पुलिस ने पाकिस्तान लिंक्ड हथियार मॉड्यूल पकड़ा:ड्रोन से तस्करी, वाट्सएप से ऑपरेट ; दो गिरफ्तार और सात पिस्तौल बरामद

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल को धराशायी कर दिया है। पुलिस ने इस मॉड्यूल से जुड़े दो ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 7 अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद की गई हैं। पंजाब के DGP गौरव यादव ने खुद इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी दी, और इसे पाकिस्तान आधारित नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताया। DGP ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी सीधे पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देशों पर काम कर रहे थे। व्हाट्सऐप के जरिए ड्रोन डिलीवरी यह हैंडलर वाट्सऐप के जरिए उन्हें ड्रोन डिलीवरी के पिकअप पॉइंट भेजता था। रात के अंधेरे में ड्रोन सीमापार से हथियार गिराते थे और आरोपी उन्हें उठाकर आगे मॉड्यूल तक पहुंचाते थे। जांच में पता चला है कि यह मॉड्यूल लंबे समय से सक्रिय था और पंजाब में हथियारों की लगातार सप्लाई चेन बनाए रखने के लिए काम कर रहा था। एन्क्रिप्टेड चैट के जरिए आदेश गिरफ्तार किए गए आरोपियों को हैंडलर की ओर से हर कदम पर एन्क्रिप्टेड चैट के जरिए आदेश मिलते थे। पुलिस को शक है कि यह नेटवर्क पंजाब में किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहा था।DGP गौरव यादव ने कहा कि पकड़े गए दोनों ऑपरेटिव्स से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस सीमा पार से हो रही ड्रोन तस्करी को पूरी तरह समाप्त करने के लिए लगातार ऑपरेशन चला रही है। पंजाब पुलिस ने साफ कहा है कि राज्य की शांति और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले किसी भी पाकिस्तान-समर्थित मॉड्यूल को जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *