अमृतसर | राष्ट्रीय हिंदू चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक डिंपी चौहान ने कहा कि अमृतसर में लोगों के खाली प्लॉटों पर कब्जा करने के लिए एक गिरोह काम कर रहा है। पंजाब से बाहर हिमाचल, जम्मू, दिल्ली या विदेश में रहते लोगों को अपनी जमा पूंजी जोड़कर प्लॉट और जमीन खरीदी है, कि वे इसे बेचकर अपनी बेटी की शादी कर सकते हैं या कोई व्यवसाय कर सकते हैं। लेकिन कुछ तथाकथित, भू-माफिया से जुड़े लोग अपनी राजनीतिक शक्ति का उपयोग करके उनके प्लाटों पर कब्जा कर लेते हैं। डिंपी चौहान ने बताया कि हाल ही में जम्मू में रहने वाले उनके रिश्तेदारों के पास न्यू ग्रीन फील्ड मजीठा रोड में 166 गज का प्लॉट है। जिस पर किसी ने चारदीवारी कर गेट लगाकर कब्जा करने का प्रयास किया। वह तुरंत अपने रिश्तेदारों को उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह के साथ उनके कार्यालय में मिलने ले गए और उन्हें पूरी बात बताई। विधायक कुंवर विजय ने तुरंत पुलिस प्रशासन से बात की और अपने प्लॉट को अतिक्रमण से मुक्त करवाया। उन्होंने कहा कि ऐसे माफियों पर कार्रवाई की जाए।