रायगढ़ में तेज रफ्तार ट्रैलर घर में घुसी:पति-पत्नी बाल-बाल बचे, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में एक तेज रफ्तार ट्रैलर सड़क किनारे स्थित मकान में घुस गई। इस घटना से घर में सो रहे दो लोग बाल-बाल बच गए। घटना के बाद जब आसपास के ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो मुआवजा की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात ग्राम झिंकाबहाल गांव में रहने वाला समारू राम ओगरे व उसकी पत्नी घर में सो रहे थे। तभी रात तकरीबन 1 बजे एक तेज रफ्तार ट्रैलर अनियंत्रित होकर उसके कच्चे के मकान में घुस गई। इससे पति-पत्नी दोनों की नींद खुल गई और अचानक घटी इस घटना के बाद वे काफी घबरा गए। हांलाकि दोनों बाल-बाल बच गए। घटना की खबर रात में ही आसपास रहने वाले ग्रामीणों को लग गई और काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर इक्ट्ठा हो गए। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने अपना विरोध जताना शुरू कर दिया। मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम शुरू कर दिया। इससे दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी लाईन भी लग गई। ग्रामीणों का कहना था कि रात के समय वाहन चालक काफी तेज रफ्तार में व नशे की हालत में गाड़ी चलाते हैं। इससे आए दिन कई घटनाएं घटित हो रही है। मुआवजा मिलने के बाद आंदोलन समाप्त
ग्रामीण अपनी मांगो को लेकर अड़े थे और इसकी जानकारी लगते ही तमनार पुलिस व ट्रैलर मालिक संघ के अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाईश देने लगे, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। दोपहर तकरीबन 2 बजे जब दुर्घटनाकारी वाहन मालिक से चर्चा के बाद पीड़ित को मुआवजे की रकम दिलाया गया। तब जाकर गांव के ग्रामीणों ने अपना आंदोलन समाप्त किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *