जिला अस्पताल में गंदगी पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी:सफाई व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश, मरीजों से ली सुविधाओं की जानकारी

डूंगरपुर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बुधवार शाम को जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सेंट्रल लैब और विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई की कमी पाई गई, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनरल वार्ड, पुरुष एवं महिला वार्ड, शिशु वार्ड, कुपोषण उपचार केंद्र, बर्न वार्ड, ऑपरेशन वार्ड, पूछताछ केंद्र और लैब का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों और लाइट फिटिंग की व्यवस्था की भी जानकारी ली, साथ ही रोशनी के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर को मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए बैठने की व्यवस्था हेतु फर्नीचर लगवाने के निर्देश दिए। वार्डों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जालियों की साफ-सफाई करवाने और मरीजों को साफ-सुथरे कंबल उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रत्येक वार्ड में भर्ती मरीजों से संवाद किया और उनसे दवाओं की उपलब्धता के बारे में पूछा। मरीजों ने बताया कि उन्हें अस्पताल से ही निशुल्क दवाएं मिल रही हैं। उन्होंने मरीजों से अन्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों से उनके ड्यूटी समय, किए गए कार्य, दी जाने वाली सेवाओं, भर्ती मरीजों की संख्या और जांच मशीनों की स्थिति के बारे में पूछताछ की। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि कोई मशीन खराब तो नहीं है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जांच हेतु लैब के बाहर खड़े मरीजों की पर्ची भी देखी ओर विभिन्न जांच लेबोरेट्री तक पहुंचने के लिए संकेतक लगाने के भी निर्देश दिए ताकि मरीजों को परेशानी ना हो। साथ ही सभी कार्मिकों को यूनिफॉर्म में रहने, वार्ड में भर्ती मरीजों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा सेवाएं देने के निर्देश दिए। गंदगी पर जताया रोष इसके बाद कलेक्टर ने बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बस स्टैंड पर फैली गंदगी देखकर रोष व्यक्त करते हुए प्रबंधक को नियमित रूप से अच्छी तरह से साफ सफाई करवाने, सार्वजनिक प्याऊ एवं शौचालय की नियमित सफाई करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टिकट वितरण व्यवस्था, अनाउंसमेंट व्यवस्था का भी निरीक्षण करते हुए जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बस स्टैंड पर चल रहें निर्माण कार्य की भी जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *