इंडिया बाइक वीक 2025 अब महाराष्ट्र के पंचगनी में होगा:हिल क्लाइंब-फ्लैट ट्रैक रेस और स्टंट शो जैसे इवेंट्स होंगे; 19 से 20 दिसंबर तक फेस्ट चलेगा

देश का सबसे बड़ा मोटरसाइक्लिंग फेस्ट इंडिया बाइक वीक (IBW) इस साल एक नई जगह पर होगा। गोवा में होने वाले जिला परिषद चुनावों के चलते IBW के 12वें एडिशन को महाराष्ट्र के पंचगनी में शिफ्ट किया गया है। इस बार इवेंट में 10 से ज्यादा एडवेंचर राइडिंग एक्सपीरियंस, हिल क्लाइंब, फ्लैट ट्रैक रेस, स्टंट शो, बच्चों के लिए मिनी मोटोट्रैक और देश का सबसे बड़ा टेस्ट-राइड एरीना शामिल होगा। जिसमें कई प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड अपनी बाइक्स पेश करेंगे। पंचगनी के धुंध से ढके पठारों और घुमावदार पहाड़ी रास्तों के बीच IBW 2025 राइडर्स के लिए एक बिल्कुल नया हाई-एड्रेनालाईन एक्सपीरियंस होगा। म्यूजिक सेशन में किंग-सुगा हनी जैसे आर्टिस्ट होंगे म्यूजिक सेशन में किंग, करण कंचन, सुगा हनी और कई पॉपुलर आर्टिस्ट मंच संभालेंगे। वहीं बिग ट्रिप स्टेज पर दुनिया के जाने-माने ट्रैवलर्स- साइमन और लिसा थॉमस, एल्स्पेथ बियर्ड, कैंडिडा लुइस जैसे नाम अपनी रोमांचक यात्राओं की कहानियां सुनाएंगे। इवेंट में ईवी और सस्टेनेबिलिटी पर फोकस होगा इवेंट में ईवी और सस्टेनेबिलिटी पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। Vida EV ऑपरेशंस सपोर्ट करेगी। साथ ही रीसाइक्लिंग जोन, EV चार्जिंग पॉइंट्स और बेहतर वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था की जाएगी। राइडर्स को कैम्पिंग, बोनफायर नाइट्स, नए ऑफ-रोड ट्रेल्स, आफ्टर-पार्टियां और बाइकिंग गियर से भरी मार्केटप्लेस जैसी सुविधा भी मिलेंगी। जिससे IBW 2025 एक और यादगार इवेंट बनेगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *