चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच में तैनात एक सब इंस्पेक्टर (SI) रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचा। यहां SI ने डॉक्टर को कहा कि उसका सुसाइड करने का मन कर रहा है। इसका पता चलते ही क्राइम ब्रांच के सीनियर अधिकारी भी हैरान हो गए। सब इंस्पेक्टर कोई गलत कदम न उठा ले, इसके लिए उसके पास 2 कॉन्स्टेबल को तैनात कर दिया गया। इस मामले को लेकर पुलिस के सीनियर अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। मामला गुरुवार को सामने आया। अब सिलसिलेवार ढंग से पूरा मामला पढ़िए… पुलिस के सीनियर अफसरों ने साधी चुप्पी
जब इस मामले को लेकर एसपी क्राइम जसबीर से संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। सब इंस्पेक्टर अपने घर की किसी समस्या को लेकर परेशान है या फिर क्राइम ब्रांच के अंदर कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से वह इतना बड़ा कदम यानी सुसाइड करने की सोच रहा है, इस पर पुलिस अधिकारी भी कुछ नहीं बोल रहे हैं। वहीं, जब सब इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत पहले से ठीक है, मगर अभी भी वे अस्पताल में एडमिट हैं।


