मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद मुस्कान का व्यवहार बदल गया है। वह अब पहले जैसी एग्रेसिव नहीं है। जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा के मुताबिक, मुस्कान दिनभर अपनी नवजात बच्ची को सीने से लगाए रखती है और पूरे समय उसकी देखभाल में लगी रहती है। मुस्कान ने अपनी नवजात बेटी राधा को अपने प्रेमी साहिल को दिखाने की इच्छा जताई है। साहिल भी जेल में इस बच्ची से मिलना, उसे देखना चाहता है। मुस्कान-साहिल दोनों ने जेल प्रशासन से यह बात कही हैं। हालांकि जेल के नियमों के मुताबिक, उन्हें मिलने की अनुमति नहीं मिली है। मुस्कान ने 24 नवंबर को मेडिकल कॉलेज में बेटी को जन्म दिया था। सौरभ के परिवार ने नवजात का DNA टेस्ट कराए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर बेटी सौरभ की होगी, तभी स्वीकार करेंगे। अब विस्तार से पढ़िए… बेटी को सीने से लगाए रहती है मुस्कान
मुस्कान जेल में रहकर बच्ची की परवरिश कर रही है। जिस बैरक में वह बंद है, वहां चार अन्य महिला बंदियां भी रहती हैं, जिनके छोटे बच्चे हैं। जेल प्रशासन ने इन सभी महिलाओं और बच्चों की देखभाल के लिए खानपान, गर्म कपड़े, दूध और चिकित्सीय सुविधा जैसी सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई हैं। वीसी से हो सकती है मुलाकात
मुस्कान और साहिल दोनों अलग-अलग बैरक में बंद हैं, इसलिए जेल नियमों के तहत वे सिर्फ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के दौरान एक-दूसरे को देख सकते हैं। जेल प्रशासन का कहना है कि बच्ची को दिखाने का निर्णय नियमों और सुरक्षा मानकों के अनुसार लिया जाएगा। मुस्कान के व्यवहार में बड़ा बदलाव
जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया- शुरुआती दिनों में मुस्कान नशे की आदी थी। लेकिन मां बनने के बाद उसका व्यवहार पूरी तरह बदल गई है। अब वह धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेती है और खुद को सुधारने की कोशिश कर रही है।
किस तरह से सौरभ की हुई थी हत्या, पढ़िए… लंदन से लौटकर मेरठ आए मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ कुमार राजपूत की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने 3 मार्च की रात को हत्या कर दी। इस काम में उसका साथ बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला उर्फ मोहित ने दिया। पहले खाने में दवा मिलाकर बेहोश किया। फिर बेडरूम में सोते समय पति के सीने में मुस्कान ने ही पहला चाकू मारा। मौत के बाद लाश को बाथरूम में ले गए। जहां साहिल ने दोनों हाथ और सिर काटकर धड़ से अलग किया। बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डाले। फिर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया। परिवार और पड़ोसियों को गुमराह करने के लिए मुस्कान शिमला-मनाली चली गई। 13 दिन तक वह इंस्टाग्राम पर वीडियो-फोटो अपलोड करती रही, ताकि लोग यही समझते रहें कि वह लोग घूम रहे हैं। इस कत्ल से पर्दा तब हटा, जब 18 मार्च को सौरभ का छोटा भाई राहुल अपने भाई के ब्रह्मपुरी के इंदिरा सेकेंड स्थित घर पर पहुंचा। यहां उसने मुस्कान को एक लड़के (साहिल) के साथ घूमते देखा। भाई कहां हैं? पूछने पर सही जवाब मुस्कान नहीं दे सकी। घर के अंदर से बदबू भी आ रही थी। राहुल ने शोर मचाया, तब पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए। पुलिस आई तो मर्डर का पता चला। पुलिस कस्टडी में मुस्कान और साहिल ने कत्ल की पूरी कहानी सुनाई थी। ——————————– यह खबर भी पढ़िए… मेरठ जेल में नीले ड्रम वाली मुस्कान मोटी हुई, बॉयफ्रेंड साहिल ने बदला लुक मेरठ जेल में बंद नीले ड्रम वाली मुस्कान का वजन बढ़ गया है। पति सौरभ हत्याकांड में गिरफ्तारी के वक्त वह दुबली-पतली थी। लेकिन अब मोटी दिखने लगी है। मुस्कान के बॉयफ्रेंड साहिल ने भी अपना लुक बदल लिया है। पहले उसके बाल बड़े थे। मगर छोटे हो गए हैं। वह पहले से तंदरुस्त हो गया है। पढ़िए पूरी खबर


