गढ़वा में शिक्षक पर छात्राओं से अभद्र व्यवहार का आरोप:अभिभावकों और ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग

गढ़वा जिले के मझिआंव प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोरबे में छात्राओं से कथित अभद्र व्यवहार के विरोध में शुक्रवार को अभिभावकों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सहायक शिक्षक दिनेश राम पर अश्लील बातें करने और धार्मिक विषयों पर टिप्पणी करने का आरोप है। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षक छात्राओं से आपत्तिजनक बातें करते हैं और विद्यालय में ‘वंदे मातरम’ गाने पर भी रोक लगाते हैं। उन्होंने शिक्षक को निलंबित करने और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। बीडीओ के निर्देश पर ग्राम रोजगार सेवक और पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए सूचना मिलने पर थाना प्रभारी के निर्देश पर एएसआई रणवीर प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बीडीओ के निर्देश पर ग्राम रोजगार सेवक और पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया, जिससे करीब दो घंटे तक बाधित रही मझिआंव-सुंडीपुर सड़क पर यातायात बहाल हो सका। इस घटना के कारण विद्यालय में चार घंटे तक पठन-पाठन पूरी तरह बाधित रहा। अभिभावकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, बीडीओ और थाना प्रभारी को लिखित शिकायत भी सौंपी है। छात्राओं ने कहा-शिक्षक दिनेश राम अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हैं कक्षा 8 से 10 की कई छात्राओं ने आरोप लगाया कि शिक्षक दिनेश राम अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हैं, उनके कपड़ों पर टिप्पणी करते हैं और धार्मिक विषयों पर अपने व्यक्तिगत विचार थोपते हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज कुमार और अन्य शिक्षकों ने भी स्वीकार किया कि शिक्षक के व्यवहार को लेकर लगातार शिकायतें मिलती रही हैं। प्रखंड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष दुबे ने जांच के बाद बताया कि प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए हैं। नियमानुसार, सहायक शिक्षक दिनेश राम का वेतनमान रोक दिया गया है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *