‘मुझे कोई इनसिक्योरिटी नहीं’:रेड सी फिल्म फेस्टिवल में बोलीं ऐश्वर्या- आराध्या की परवरिश मेरी प्राथमिकता, परिवार के साथ समय बिताना अच्छा लगता है

ऐश्वर्या राय बच्चन ने 4 दिसंबर को रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2025 का हिस्सा बनीं। एक्ट्रेस सउदी अरब के जेद्दा में चल रहे पांचवें रेड सी फिल्म फेस्टिवल के ओपनिंग सेशन में शामिल हुईं। यहां पर उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल डिसीजन और इनसिक्योरिटी पर बात की। सेशन में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने इनसिक्योरिटी नहीं होती? जवाब में ऐश ने कहा- ‘मैं आराध्या की देखभाल और अभिषेक के साथ समय बिताने में इतनी बिजी रहती हूं कि अगर मैं कोई फिल्म साइन नहीं करती, तो मुझे कोई इनसिक्योरिटी महसूस नहीं होती। असुरक्षा की भावना कभी भी मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत नहीं रही।’ सेशन के सामने आए वीडियो में वो अपनी बात को एक्सप्लेन करते हुए कहती हैं- ‘मैं असुरक्षित महसूस नहीं करती। मुझे लगता है कि यह मेरे व्यक्तित्व का एक बहुत ही रियल पहलू है। इनसिक्योरिटी कभी भी मेरे लिए ड्राइविंग फोर्स नहीं रही है, जो आस-पास की बहुत सारी आवाजें आपके दिमाग में घुसने की कोशिश कर सकती हैं, और कभी-कभी चॉइस को आगे बढ़ा सकती हैं। ये कुछ ऐसा है जो मैं कभी नहीं रही।’ वो आगे कहती हैं- ‘शायद अनजाने में ही ये क्लैरिटी मेरे सारे करियर चॉइस में रही। अब पीछे मुड़कर देखती हूं तो, मैंने शुरू से ही ये दिखाया। अगर मैं किसी पेजेंट से आई थी, तो यह इस बारे में था कि जब मैं फिल्मों में आऊंगी तो बड़ा लॉन्च क्या होगा। और मुझे याद है मणिरत्नम ने मुझसे कहा था ‘इरुवर’ असल में कोई लॉन्च फिल्म नहीं है। यह एक फिल्म है। यह एक कहानी है। यह ऐश्वर्या को लॉन्च करने के बारे में नहीं है। और मैंने सोचा, वाह, यही वो फिल्म है जो मैं करना चाहती हूं। क्योंकि यही वह मूवी है जिसका मैं हिस्सा बनना चाहती हूं।’ बता दें कि यहां पर ऐश्वर्या और हॉलीवुड स्टार डकोटा जॉनसन साथ नजर आईं। दोनों की मुलाकात भी सुर्खियों में है। दोनों ने काफी देर तक बात भी की और डकोटा ने ऐश को ये भी बताया कि वो इस बार महाकुंभ का हिस्सा बनी थीं। डकोटा की भारत यात्रा पर ऐश ने खुशी जाहिर की।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *