राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष मदन भाटी शुक्रवार को अजमेर पहुंचे। जिला परिषद सभागार में अध्यक्ष भाटी की ओर से अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों से संवाद किया और उनके सुझाव लिए गए। अन्य पिछड़ा वर्ग को पंचायती राज चुनाव और निकाय चुनाव में राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने के लिए सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के अधीन राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग के आयोग अध्यक्ष और उनकी टीम अलग-अलग संभागों में जाकर सुझाव ले रही है। इसी के तहत शुक्रवार को भाटी अजमेर दौरे पर रहे। आयोग अध्यक्ष मदन भाटी ने भी कहा कि आयोग जल्द ही अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा। इसके बाद चुनाव की तस्वीर भी साफ हो जाएगी। आयोग अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक जिन-जिन संभागों में कमीशन गया है वहां पर अलग-अलग तरीके के सुझाव आ रहे हैं, जिनमें जनसंख्या से लेकर आरक्षण में बढ़ोतरी के भी सुझाव हैं। लेकिन कमीशन सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के अधीन ही काम कर रहा है और उसके अनुरूपी अपनी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को जल्द सौंप देंगे।


