रोटरी क्लब जयपुर द्वारा प्रायोजित इंटरैक्ट के 250 स्टूडेंट्स के लिए एक दिवसीय आत्मरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। शास्त्री नगर स्थित टैगोर स्कूल में आयोजित इस कार्यशाला के आयोजन रोटरी क्लब जयपुर की चेयरपर्सन डॉ.पल्लवी सिंघवी के निर्देशन में किया गया। जिसमें रोटेरियन डॉक्टर पल्लवी सिंघवी , चेयरपर्सन , रोटरी सेल्फ डिफेंस अकादमी, शिहान हेमंत कुमार, सेंसई इंदिरा कुमारी और उनकी टीम ने बच्चों को शारीरिक और गैर शारीरिक आत्मरक्षा तकनीकों के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यशाला में टीम की निरंतर कोशिश रही की वह सभी बच्चों को कठिन से कठिन परिस्थिति में भी अपनी सुरक्षा करने के लिए सक्षम बनाए । क्लब अध्यक्ष रोटेरियन गिरधर माहेश्वरी , सचिव रोटेरियन पीयूष जैन और उपाध्यक्ष रोटेरियन शिल्पा बेंद्रे ने वर्कशॉप में आकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। स्कूल डायरेक्टर पी.डी सिंह और सीईओ डॉक्टर रुचिरा सोलंकी ने वर्कशॉप की बहुत प्रशंसा करते हुए रोटरी क्लब से आगे भी ऐसी कार्यशाला का आयोजन करने का निवेदन किया है। वर्कशॉप के अंत में सभी स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करते हुए रोटरी क्लब जयपुर द्वारा सर्टिफिकेट भी दिए गए।


