संत सुक्खा सिंह खालसा स्कूल में करवाई विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं

भास्कर न्यूज | वल्ला, वेरका संत सिंह सुक्खा सिंह खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डॉ. गुररतन सिंह के नेतृत्व में विद्यालय में शीतकालीन खेल शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बैडमिंटन, खो-खो, शतरंज, कैरम, रस्साकसी जैसे खेल आयोजित किए गए। बहुत से विद्यार्थियों ने खेलों में भाग लिया। बैडमिंटन एकल एवं युगल मैच आयोजित किये गए। रस्साकशी में टीम ए विजेता रही जिसके कप्तान एस. दिलबाग सिंह थे। शतरंज में सोनू, गौरव, जयसवाल और अंकुश विजेता रहे। बैडमिंटन में रिधिमा, अमृत, प्रांजल और विष्णु विजेता रहे। कैरम में महकप्रीत सिंह करण, अर्जुन विजेता रहे। इन खेलों में डॉ. गुररतन सिंह और शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान कोमलप्रीत कौर, रेखा, सरबजीत कौर, हर्षदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, करमबीर सिंह, दिलबाग सिंह, कुलबीर सिंह मौजूद रहे। इस शिविर के अंत में संस्थान के डायरेक्टर जगदीश सिंह ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी। प्रिंसिपल डॉ. गुर रतन सिंह ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए हर तरह के खेल भी करवाए जाते हैं ताकि बच्चे अपने मुकाम पर आगे बढ़ सकें।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *