2 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार हुआ

भास्कर न्यूज | सुकमा नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुकमा पुलिस ने तोंगपाल के पुसपाल से विस्फोटक साग्रमी के साथ एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। इस पर दो लाख का इनाम घोषित है, जिसकी पहचान एओबी सीसी उदय का सुरक्षा गार्ड व कालीमेला एलओएस सदस्य निलेश अवलम के रूप में हुई है। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पुसपाल थाने से जिला बल सर्चिंग पर ग्राम गोंविदपाल, तुलसीडोंगरी, चितलनार व आस-पास क्षेत्र की ओर निकली थी। गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर 6 नग जिलेटिन रॉड, 7 मीटर कोर्डेक्स वायर, 3 नग डेटोनेटर, 25 मीटर बिजली वायर को महुए के पेड़ के नीचे से बरामद किया। नक्सली को जेल भेज दिया है। इधर तीन नक्सलियों ने सीआरपीएफ व पुलिस के अफसरों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। समर्पित नक्सलियों में मेट्टागुड़ा आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष मड़कम जोगा, दुलेड़ आरपीसी मिलिशिया इन चीफ माड़वी हिड़मा व जोनागुड़ा आरपीसी सीएनएम उपाध्यक्ष सलवम देवा शामिल हैं। उन्होंने सीआरपीएफ की सेकेंड बटालियन के उपकमांडेंट भास्कर भट्‌टाचार्य, नक्सल सेल प्रभारी रौशन सिंह के सामने समर्पण किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *