हमास 34 इजराइली बंधकों की रिहाई के लिए तैयार:पहले महिलाएं-बच्चे, बुजुर्ग और बीमार रिहा होंगे; नेतन्याहू बोले- हमें कोई लिस्ट नहीं मिली

हमास ने रविवार को इजराइली बंधकों की रिहाई के लिए सहमति जताई है। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, हमास एक्सचेंज डील के फर्स्ट फेस में 34 बंधकों को रिहा करेगा। इसमें सभी महिलाओं, बच्चों, बुजुर्ग और बीमार कैदी शामिल हैं। चाहे वे जिंदा हों या मर चुके हों। हमास के सदस्य ने एएफपी को बताया कि बंधकों की रिहाई के लिए लंबे समय से बातचीत चल रही थी। इजराइल ने बंधकों की एक लिस्ट भी भेजी थी। हालांकि, इस प्रक्रिया में हमास एक हफ्ते का समय लेगा। इस दौरान किडनैपर्स जिंदा और मृत कैदियों की पहचान करेंगे। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस के मुताबिक, फिलहाल हमास ने रिहा होने वाले बंधकों की लिस्ट नहीं भेजी है। 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने गाजा बॉर्डर से लगे कई इजराइली इलाकों में हमला कर 254 लोगों को बंधक बना लिया था। अब तक 150 से ज्यादा बंधकों की रिहाई हो चुकी है, जबकि लगभग 100 लोग अभी भी हमास की कैद में हैं। इजराइली सेना 34 लोगों के मारे जाने की पुष्टी कर चुकी है। बंधकों की रिहाई के लिए कतर में इजराइल और हमास के बीच बातचीत
गाजा में सीजफायर और इजराइली बंधकों की रिहाई के लिए कतर में इजराइल और हमास के बीच बातचीत चल रही थी। दोनों पक्षों में समझौते के लिए अमेरिका, कतर और मिस्र कई महीनों से मध्यस्थता कर रहे थे। बंधकों की रिहाई के लिए प्रदर्शन
4 जनवरी को पीएम नेतन्याहू के घर के बाहर लोगों ने प्रदर्शन किया था। जिसके बाद पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तेल अवीव समेत इजराइल के दूसरे राज्यों में परिजन विरोध कर सरकार से हमास की कैद में बंद लोगों को छुड़ाने की अपील कर रहे हैं। हमास ने इजराइल की महिला सैनिक का वीडियो जारी किया
कतर में जारी सीजफायर डील के बीच हमास ने 4 जनवरी को 19 साल की इजराइली महिला सैनिक लिरी एलबाग का वीडियो जारी किया था। लिरी को हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को बंधक बना लिया था। लिरी एलबाग को 6 महिला सिपाहियों के साथ नाहल ओज आर्मी बेस से किडनैप किया गया था। इनमें से 5 महिला सैनिक अब भी हमास की कैद में हैं। इस वीडियो में लिरी ने हमास की कैद से इजराइली बंधकों को नहीं छुड़ाने के लिए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को जिम्मेदार ठहराया। लिरी बोलीं- नेतन्याहू सरकार मुझे भूल चुकी है टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार एलबाग ने कहा- मैं अभी सिर्फ 19 साल की हूं। मेरी पूरी जिंदगी रुक गई है। हमें 450 दिनों से ज्यादा समय से बंधक बनाकर रखा गया है। नेतन्याहू सरकार मुझे और दूसरे बंधकों को भूल चुकी है। मुझे लगता है कि हमास के कैद में फंसे इजराइली लोग सरकार या सेना के लिए प्राथमिकता नहीं हैं। एलबाग ने कहा कि बंदियों की रिहाई इजराइली सेना की वापसी पर निर्भर करती है। हालांकि ये वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लिरी के माता-पिता ने भी वीडियो जारी किया
लिरी एलबाग के लिए उनके परिजनों ने भी एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने इजराइल समेत दुनिया भर के नेताओं से इजराइली बंदियों को छुड़ाने के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से अपील की थी कि बंधकों के बारे में पीएम उस तरह फैसला लें जैसे वो आपके ही बच्चे हों। नेतन्याहू ने 4 जनवरी को एलबाग के माता-पिता से बात की
इस मामले में नेतन्याहू से 4 जनवरी को एलबाग के माता-पिता से बात की। उन्होंने एलबाग के परिवार को भरोसा दिया कि वह बंधकों की घर वापसी के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। जल्द से जल्द सभी बंधकों को सुरक्षित वापस इजराइल लाया जाएगा।
—————————————- इजराइल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… इजराइल की सीरिया में सर्जिकल स्ट्राइक, 3 घंटे में 120 कमांडो ने टनल में ईरान की मिसाइल फैक्ट्री तबाह की इजराइली वायुसेना ने सीरिया में 4 महीने पहले की सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो 2 जनवरी को जारी किया था। इजराइली वायुसेना के 120 एलीट कमांडो की एक स्पेशल यूनिट ने 8 सितंबर 2024 को सीरिया में 200 किमी घुसकर ईरान की मिसाइल फैक्ट्री को तबाह कर दिया। पूरी खबर पढ़ें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *