झज्जर जिले के गांव डाबोदा में एक युवक की सड़क हादसे में मौत होने का मामला सामने आया है। जहां बाइक पर सवार युवक की आज शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना सुबह लगभग 7 बजे की बताई जा रही है, जब दीपक अपनी मोटरसाइकिल से दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल में ड्यूटी के लिए जा रहा था। सड़क पर गिरकर तोड़ा दम प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब दीपक देव भूमि ढाबा (डाबोदा खुर्द) के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे एक हाइवा ट्रक ने अचानक दिशा बदली या संतुलन खो दिया, जिसके चलते मोटरसाइकिल और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दीपक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अस्पताल भिजवाया शव सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल, बहादुरगढ़ भेज दिया। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और क्षेत्र में शोक का माहौल देखा गया। गंगाराम अस्पताल में कार्यरत था परिजनों के अनुसार, दीपक मेहनती और शांत स्वभाव का युवक था और पिछले कुछ समय से गंगाराम अस्पताल में कार्यरत था। अचानक हुई इस दुर्घटना की खबर से परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना में शामिल हाइवा ट्रक तथा उसके ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।


